नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 रविवार को जिले में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. रानी ज्योतिर्मयी बालिका उवि परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा में आठवीं के विद्यार्थी शामिल हुए.प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक और वीक्षक की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई. परीक्षा की निष्पक्षता के लिए डीइओ अनिता पूर्ति ने केंद्र का निरीक्षण किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 198 परीक्षार्थियों में से 188 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है