29 जूनसंवाददाता, पाकुड़ जिले के 22 राजस्व उप निरीक्षकों (कर्मचारियों) का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है. जिला स्थापना समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये फैसले के बाद 22 राजस्व उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है. डीसी की ओर से जारी पत्र में सभी सीओ को निर्देश दिया गया है कि, वे पत्र प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर संबंधित राजस्व उपनिरीक्षकों को नवपदस्थापन कार्यालय में योगदान के लिए विरमित करना सुनिश्चित करें, नहीं तो वे स्वयं विरमित समझे जायेंगे. — स्थानांतरण सूची हिरणपुर अंचल कार्यालय: बिजेंद्र कुमार देहरी, महेश कुमार, कैथरीना टुडू, फुलकांत साहा आमड़ापाड़ा: ब्रह्मचारी कमलेश पहाड़िया, सुशांति मुर्मू, नसीम अख्तर पाकुड़िया: शिवाशिष वात्स्यायन, इलियास हांसदा, बाबूजी किस्कू पाकुड़: सेफाली सरदार, शंभु शरण दत्ता, उपेंद्र प्रसाद यादव, अजय कुमार दत्ता, सीताराम महतो, विवियन रिचर्ड तिरु लिट्टीपाड़ा: आनंद कुमार चौबे, जय प्रकाश सिंह महेशपुर: धन मरांडी, सुखदेव देहरी जिला भू-अर्जन कार्यालय (प्रतिनियुक्ति): मिथुन कुमार (महेशपुर अंचल कार्यालय), रुपा मालतो (लिट्टीपाड़ा अंचल कार्यालय)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है