संवाददाता, पाकुड़. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलने वाले 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान नेशन फॉर मिडिएशन के तहत अब तक कुल 24 वादों का मध्यस्थता सफल हुआ. गुरुवार को कुटुंब न्यायालय में चल रहे ओरिजनल सूट 67/2025 मो अलाउद्दीन अंसारी बनाम सलीमान बीबी, जो दंपती लगभग ढाई साल से अलग रह रहे थे, डालसा पाकुड़ के मध्यस्थता केंद्र में दोनों के बीच आपसी सुलह समझौते कराने का प्रयास सफल रहा. दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी मतभेद समाप्त हुआ. दोनों एक साथ रहने को राजी हुए. उक्त दंपती प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि के समक्ष एक दूसरे को माला पहनाए. उनकी एक ढाई साल की बच्ची भी है. इस सफल मध्यस्थता से एक परिवार टूटने से बच गया. दंपती ने प्राधिकार का आभार व्यक्त किया. मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि सहित अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है