तीन पंचायतों में लगा पीएम जनमन व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष शिविर प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर प्रखंड अंतर्गत शहरग्राम, पोखरिया और गायबथान पंचायत भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजना, जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में निवास करने वाले जनजातीय समुदाय को बिजली, सड़क, जल, आवास और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने ग्रामीणों से इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की. शिविर में कुल 301 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 101 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, नीरज कुमार, एई, जेई, संबंधित पंचायतों के मुखिया, सचिव, वार्ड सदस्य सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है