प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया राधानगर मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क पर बुधवार शाम बंनोग्राम पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से लगभग 45 वर्षीय मिहिर कुणाय की मौत हो गई. उमापहाड़ी निवासी मिहिर कुणायवे घर से बंनोग्राम की ओर जा रहे थे. पाकुड़िया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे दूर तक फेंके गए. वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया. घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने तुरंत पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. मंजर आलम ने गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत की पुष्टि की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है