प्रतिनिधि, हिरणपुर. थाना क्षेत्र के कदमटोला में गुरुवार को आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही सीओ मनोज कुमार एवं हिरणपुर पुलिस पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक कदमटोला निवासी अनिल भंडारी (60) बारिश शुरू होने पर अपने घर के सामने मैदान से बैल का बंधा हुआ रस्सी लाने गए थे. इसी दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. उनका शरीर झुलस गया. सीओ ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत आर्थिक सहायता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है