पाकुड़िया. जेएसएलपीएस पलाश के तत्वावधान में संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, उप प्रमुख अर्चना देवी, मुखिया अनीता सोरेन व सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डीएम स्किल राजेंद्र कुमार व पीआइए नीरज कुमार ने योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना है. महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, नर्सिंग व पुरुषों को तकनीकी एवं अन्य क्षेत्रों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाएं भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है. कार्यशाला में 70 बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीकरण किया गया. मौके पर बीपीएम वासुदेव प्रसाद साहा, बीपीओ राजीव कुमार, बीएपी तुलसी गुप्ता, अनूप कुमार, सनत बास्की, बबली कुमारी, अमित कुमार, प्रणव गुप्ता, एलिजाबेथ हेंब्रम सहित जेएसएलपीएस के कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है