23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने परिसंपत्तियों का किया वितरण, लोगों से की पौधे लगाने की अपील

पाकुड़ प्रखंड के दुर्गापुर में 76वां वन महोत्सव का आयोजन

पाकुड़ प्रखंड के दुर्गापुर में 76वां वन महोत्सव का आयोजन संवाददाता, पाकुड़. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पाकुड़ प्रखंड के दुर्गापुर में 76वां वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में सांसद विजय कुमार हांसदा, उपायुक्त मनीष कुमार, डीएफओ सौरभ चन्द्रा, जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमुणी हेम्ब्रम, डीडीसी महेश कुमार संथालिया सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे. दीप प्रज्ज्वलन और पौधारोपण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन का गृह प्रवेश, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मईया सम्मान योजना, वन विभाग की ओर से रेस्क्यू कीट, महुआ नेट, गार्डरूम का गृह प्रवेश और 23 सखी मंडलों के बीच 34 लाख 50 हजार रुपये का क्रेडिट लिंक स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. सांसद विजय कुमार हांसदा ने लोगों से निजी जमीन पर भी पेड़ लगाने की अपील की और कहा कि जल, जंगल और जमीन हमारी संस्कृति का आधार हैं. पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना जीवन के लिए अनिवार्य है. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि शुद्ध वायु और जल भविष्य की पीढ़ियों का अधिकार है. उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ बेटी के नाम” लगाने की अपील की और बताया कि मनरेगा के तहत जिले में 1500 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. डीएफओ सौरभ चन्द्रा ने कहा कि पाकुड़ में फॉसिल्स म्यूजियम पार्क को विकसित किया जायेगा और लिट्टीपाड़ा में तिलका मांझी पार्क की स्वीकृति मिलने वाली है. मृदा संरक्षण और आमदनी के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel