प्रतिनिधि, पाकुड़. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पलाश झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से सोमवार को पाकुड़ सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय यूथ मोबिलाइजेशन कैंप सह पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने की. शिविर में 78 युवक-युवतियों ने विभिन्न ट्रेड में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ समीर मुर्मू, बीपीओ अजित टुडू और सखी मंडल की महिलाओं ने किया. इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार अवसरों की जानकारी दी गई. जिला प्रबंधक स्किल राजेंद्र कुमार ने सिलाई, होटल मैनेजमेंट, कोरियर, ऑपरेटर, नर्सिंग, इलेक्ट्रिशियन और वेयरहाउस संबंधी जानकारी साझा की. बीपीएम उमेश कुमार ने इसे युवाओं को कौशल और रोजगार से जोड़ने का प्रयास बताया. बीपीओ अजित टुडू ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आवास, भोजन सहित सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी. मौके पर बीपीओ मोहन कुमार, सुभाष कुमार, सामुदायिक समन्वयक यासीन आलम, शेराजुल शेख, सबीना यास्मीन, स्वजीत सरकार, असमाऊल हुसैन समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है