नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान के तहत शहर के बाबू पुस्तकालय एवं हरिणडंगा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य रंजन ने सामान्य एवं गंभीर बीमारियों की जांच की. गंभीर बीमारियों की जांच के बाद रोगी को सलाह देते हुए सदर अस्पताल रेफर किया. वहीं सामान्य बीमारियों के मरीजों को शिविर में ही जांच करते हुए उपचार किया. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एसके झा एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ केके सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ झा ने भी मरीजों की स्वास्थ्य जांच की. बताया कि शिविर में कुल 80 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है