जामताड़ा. करमाटांड़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोड़ासारो में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीएलवी राजेश बेसरा, बाबूराम मरांडी, और देवश्री मुर्मू ने विद्यार्थियों को नशीली दवाइयों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के बारे में जानकारी दी. पीएलवी ने नशे के उपयोग और इसके प्रभाव से होने वाली हानियों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया. समाज में स्वस्थ और नशामुक्त जीवन ही सबसे अच्छा है. भारत में आज के समय में युवाओं में नशे का तनाव सबसे अधिक होता जा रहा है. नशा करने वाला व्यक्ति अपना मान-सम्मान सब कुछ खो देता है. नशे के कारण वे अच्छे और बुरे काम में अंतर नहीं कर पाते और गलत राह पर चलने लगते हैं. जागरूकता अभियान के तहत, हमारे देश के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए उन्हें नशे के जाल से बाहर निकलना होगा, जैसे कि शराब, गुटका, तंबाकू, सिगरेट को छोड़ना होगा और नशामुक्त भारत बनाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है