प्रतिनिधि, फरक्का. पश्चिम बंगाल के फरक्का में जर्जर सड़क के कारण एक ट्रैक्टर दुर्घटना में नौ वर्षीय बच्ची के घायल होने पर ग्रामीणों ने फरक्का-कोटालपोखर मार्ग जाम कर दिया. विधायक मनीरूल इस्लाम के पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने टोल टैक्स वसूली के बावजूद सड़क की मरम्मत न होने पर नाराजगी जताई. ग्रामीणों ने सड़क बनने तक जाम हटाने से मना कर दिया है. विधायक ने बच्ची के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की सहायता दी है और सड़क मरम्मत शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है