पाकुड़. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इशाकपुर पंचायत के छोटा मस्जिद के समीप बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत मौके पर हो गई, घटना सोमवार की है. इशाकपुर निवासी इंताजुल शेख के करीब तीन वर्षीय पुत्र मोमिन शेख की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक मोमिन शेख मामा के साथ अपनी नानी के घर रणडंगा जा रहा था. ट्रैक्टर भी बालू लोड कर इशाकपुर रेलवे फाटक की ओर से रणडंगा जा रहा था. इसी क्रम में इशाकपुर पंचायत के छोटी मस्जिद के पास वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चा गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की भनक लगते ही मौके से चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाने को दी. मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हुई है. घटनास्थल से गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है