पाकुड़. शहरकोल निवासी सह रेलवेकर्मी आनंद मोहन साहा के बंद घर में हुई चोरी मामले में नगर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पीरतल्ला निवासी चांद शेख को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के पास से चांदी के कुछ जेवरात बरामद हुए हैं. इसके अन्य सहयोगी फरार बताए जा रहे हैं. नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने बताया कि बीते दिनों शहरकोल स्थित एक रेलवेकर्मी के घर में हुई थी. कई चोरी के कांड में इसकी संलिप्तता पाई गई है. उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. बता दें कि 17 मार्च को रेलवेकर्मी आनंद मोहन साहा के घर में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है