महेशपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई की ओर से हाइस्कूल खेल मैदान में 77वें स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण किया गया. इसमें परिषद के कार्यकर्ता सहित छात्र और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में अभाविप का ध्वज फहराया गया. इसके पश्चात वंदे मातरम् गाते हुए कार्यकर्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों और राष्ट्रसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराया. वहीं, अभाविप के पूर्व विभाग संगठन मंत्री धनंजय साहा ने परिषद के ऐतिहासिक योगदान, छात्र आंदोलनों में उसकी भूमिका और शिक्षा एवं समाज सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और छात्रहित के प्रति सजगता को जागृत करना था. वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सन्नी तिवारी ने कहा कि अभाविप केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह एक विचार है, जो छात्र-छात्राओं को नेतृत्व, सेवा और समर्पण के मार्ग पर अग्रसर करता है. हम सब मिलकर एक सशक्त और समर्थ भारत निर्माण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे. मौके पर विक्की राय, किरण मरांडी, श्यामलाल सोरेन, परेश घोष, रोहित यादव, अभय कुमार, सौरव मंडल, अपूर्व राणा, शिवम यादव, रोहित यादव, हेमलाल हेंब्रम, राकेश मरांडी, इस्माइल हांसदा, सुजीत सोरेन, परमे टुडू, मिकाइल सोरेन, मुंशी हेंब्रम, गुंजन तिवारी, राहुल मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है