प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर थाना क्षेत्र के चापतूरा गांव में एक भूतपूर्व सैनिक पर लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है. गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक अरुण कुमार भगत ने महेशपुर थाना में आरोपी महिला सरस्वती कोड़ा पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अरुण ने आवेदन में बताया है कि विगत 11 जून की सुबह वह घर के दरवाजे पर खड़े होकर ट्रैक्टर चालक सिराजुल शेख से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उक्त महिला लाठी लेकर आयी व गाली-गलौज करते हुए सिर पर हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शोर सुनकर लोग पहुंचे व बचाया. बताया कि घटना की पूरी वारदात उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस ने वादी के आवेदन पर महेशपुर थाना कांड संख्या 120/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है