प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया प्रखंड के फुलझींझरी पंचायत में सोमवार को एई रोहित गुप्ता और बीपीओ जगदीश पंडित ने विभिन्न विकास योजनाओं का संयुक्त निरीक्षण किया. उन्होंने गांवों में जाकर योजनाओं की प्रगति देखी. अधिकारियों ने उज्ज्वल सोरेन के डोभा, धर्मेश मरांडी के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किए गए पौधरोपण, मुन्ना अंसारी के पशु शेड और रमजान अंसारी के सिंचाई कूप का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सभी योजनाओं को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मुखिया अरविंद टुडू, रोजगार सेवक आरनेष्ट हेंब्रम और पंचायत सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है