24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आधुनिक खेती से कराया अवगत

पाकुड़ नगर. विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर, आत्मा व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम हुआ.

पाकुड़ नगर. विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर, आत्मा व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम हुआ. यह अभियान पाकुड़ प्रखंड के मंगलापाड़ा, कालिदासपुर, काशीला, मरूवापहाड़ी, बड़ा कान्हुपुर और छोटा धनसरिया में दो टीमों के माध्यम से चलाया गया. इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को धान, मक्का, मरुवा, ज्वार एवं दलहन-तेलहन फसल सहित सब्जियों की वैज्ञानिक एवं तकनीकी खेती की विधियों की जानकारी दी. किसानों को बीज उपचार, मृदा परीक्षण, स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, खरीफ मौसम में लत्तीदार सब्जी उत्पादन की महत्ता बताई गयी. पीडीएमसी योजना के तहत टपक और फव्वारा सिंचाई तकनीक को समझाया गया, जिससे कम पानी में अधिक उत्पादन संभव हो सके. कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 2, 3 और 5 एचपी सोलर पंपसेट की विशेषताएं, लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराया गया. साथ ही किसान समृद्धि योजना अंतर्गत चलित सोलर पंपसेट की भी जानकारी दी गयी. कृषकों के पूछे सवालों का भी विशेषज्ञों ने जवाब दिया. मौके पर डीएओ मृत्युंजय कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी प्रोसेनजीत महतो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुजीत एक्का, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार, अध्यापक आलोका वॉग, डॉ विनोद कुमार, एसएस मुंडा, एससीओ मो शमीम अंसारी, प्रगतिशील किसान, कृषक मित्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel