22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला की मात बाद बढ़ा आक्रोश, परिजनों ने चार घंटे जाम रखी सड़क

महिला की माैत के बाद बढ़ा आक्रोश, परिजनों ने चार घंटे जाम रखी सड़क

रविवार की शाम दुर्घटना में चली गयी थी जान प्रतिनिधि, पाकुड़िया: थाना क्षेत्र के पाकुड़िया-दुमका पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क स्थित सिदो कान्हू चौक के समीप दुर्घटना में 55 वर्षीय महिला लालून बीबी की मौत हो गयी. मोगलाबांध के समीप हुई इस घटना के बाद मृतका के आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. रात के करीब नौ बजे से लेकर देर रात एक बजे तक मुख्य सड़क जाम रही, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस दौरान यातायात पूरी तरह ठप हो गया. जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, एसआइ मनोज महतो और एएसआइ पप्पू चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. अंततः थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह द्वारा तत्काल खर्च के लिए आर्थिक मदद देने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया और यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी. सोमवार सुबह होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया. हालांकि, जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा, तो परिजनों और ग्रामीणों ने दोबारा दोपहर एक बजे से सड़क जाम कर दिया. इसके बाद दोपहर तीन बजे एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह एवं एसआई मनोज महतो पुनः पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाया और आश्वस्त किया कि मृतका के स्वजनों को सरकारी राहत कोष से मुआवजा दिलाया जाएगा तथा हर संभव मदद दी जाएगी. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया और यातायात फिर से सामान्य हुआ. फिलहाल पुलिस अज्ञात बोलेरो वाहन की पहचान में जुटी है और सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel