हिरणपुर. प्रखंड मुख्यालय के नामोपाड़ा में शनिवार की देर शाम सार्वजनिक शनि महाराज की वार्षिक पूजा-अर्चना संपन्न हुई. पुरोहित उज्ज्वल चक्रवर्ती ने यजमान सुभाष रक्षित को वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा करायी. यजमान ने बताया कि विगत 11 वर्षों से लगातार शनि महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना होती आ रही है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को विधि-विधान के साथ महाराज की पूजा अर्चना होती है. ज्ञात हो कि स्थानीय निवासी सुभाष रक्षित वर्ष 2015 को नामोपाड़ा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के समीप पीपल की पेड़ के नीचे शनि महाराज को स्थापित किया है. भक्त यहां अपने मन्नतें मांगते हैं. भक्तों की आस्था है कि शनि महाराज से सभी मनोकामना पूरी होती है. मौके पर सुबल दे, मोहन रुज, प्रशांत रुज, राजा रक्षित, उज्ज्वल रक्षित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है