पाकुड़. नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन 5 अप्रैल तक लिए जायेंगे. इस आशय की जानकारी नप कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने दी. बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए नगर परिषद अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है. 500 नये मकान बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. आवेदन पांच अप्रैल तक आनलाइन स्वीकार किए जायेंगे. योजना का लाभ लेने के लिए शहरी क्षेत्र में जून 2015 से निवास दर्शाने होंगे. वहीं परिवार के नाम पर देश के किसी भी हिस्से में पक्का का मकान नहीं होना चाहिए. आवेदन में लाभुकों के आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, बैंक खाता, आय व जाति प्रमाण-पत्र, पक्का मकान नहीं होने की शपथ पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है