24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ रेलखंड की समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन

पाकुड़ नगर. ईजरप्पा का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता स्थित पूर्व रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर से मिला.

पाकुड़ नगर. ईजरप्पा का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता स्थित पूर्व रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने साहिबगंज-पाकुड़-रामपुरहाट रेलखंड की कई लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर उसके समाधान की मांग की. ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला एवं सह सचिव सुशील साहा ने महाप्रबंधक को शॉल, स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया. प्रतिनिधिमंडल ने 63406 डाउन साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव, कुलापहाड़ी तीलभीट्टा एलसी गेट नंबर 40 में जल जमाव की समस्या, कोलकाता-काजीरंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस के पाकुड़ में ठहराव, इसाकपुर गेट पर रोड ओवरब्रिज का डीपीआर और लंबे समय से बंद पड़े लिफ्ट और एस्केलेटर की मरम्मत की मांगें रखीं. हिसाबी राय ने बताया कि महाप्रबंधक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हावड़ा मंडल के संबंधित अधिकारियों को तत्काल दिशा-निर्देश जारी किए और समाधान का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व रेलवे हावड़ा के सहायक मंडल रेल प्रबंधक उदय कुमार केसरी से भी मुलाकात की और सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि लिफ्ट और एस्केलेटर स्थापना के बाद से ही बंद पड़े हैं. स्टेशन परिसर गंदगी व पशु विचरण का अड्डा बन गया है, यात्रियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. तैयार हो चुके सुलभ शौचालय लोकार्पण के अभाव में अब तक बंद है. इन सभी बिंदुओं पर एडीआरएम ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि पाकुड़ भूमिगत पथ पर चलने वालों के लिए शीघ्र ही शेड निर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel