प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा बाजार निवासी ललन मंडल के घर के आंगन से शनिवार रात को सीएनजी ऑटो चोरी हो गयी. वाहन मालिक ललन मंडल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर वाहन चोरी का मामला दर्ज करवाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, वाहन मालिक शनिवार रात भाड़ा चलाकर आठ बजे घर के आंगन में ऑटो संख्या जेएच 16जे 5781 खड़ा करके सो गये थे. रात तीन बजे लघुशंका के लिए वह घर से बाहर निकले तो ऑटो नहीं थी. उसने रात में ही आसपास के ग्रामीणों को जगाकर वाहन चोरी होने की सूचना दी. ललन मंडल ने बताया कि ऑटो बजाज कंपनी की है, जिसे दो माह पूर्व शंकर ऑटो फाइनेंस कंपनी से ऋण पर लिया था. तीन जुलाई को ही ऋण की तीसरी किस्त जमा की थी. उन्होंने बताया कि वह बेरोजगार हैं और ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि वाहन मालिक ने ऑटो चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है और मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरों का पता लगाने के लिए क्षेत्र के सड़क किनारे लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जल्द ही चोरों का पता चल जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है