23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफवाहों से बचें, फेंक न्यूज का न करे प्रचार-प्रसार, शांतिपूर्वक मनायें होली व रमजान

जिले में होली और रमजान शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ मनाने को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.

पाकुड़ नगर. जिले में होली और रमजान शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ मनाने को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. यह बैठक रवींद्र भवन टाउन हॉल में संपन्न हुई, जिसमें शांति समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. दोनों ने नागरिकों से अफवाहों से बचने, फेंक न्यूज का प्रचार-प्रसार न करने और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. डीसी ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी भ्रामक खबर या अफवाह को बिना पुष्टि किए आगे न बढ़ाएं. यदि कोई संदिग्ध जानकारी मिलती है तो उसे पहले संबंधित प्रशासनिक अधिकारी, थाना प्रभारी, बीडीओ या सीओ से सत्यापित करवाएं. उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान जिला कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा, जिससे कि किसी भी समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके. साथ ही, सभी बीडीओ और सीओ को अपने क्षेत्रों में 24 घंटे एंबुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. डीसी ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि वे समाज के लोगों को प्रशासन की भावनाओं से अवगत कराएं. शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि त्योहारों को आपसी सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाएं. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.

अवैध गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर

त्योहारों के दौरान मिठाई और रंगों में मिलावट रोकने के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

भड़काऊ गाने पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. संवेदनशील क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों की पहचान कर वहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षाबलों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने कहा कि फेंक न्यूज, भड़काऊ गाने और नशापान कर वाहन चलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. किसी को भी जबरदस्ती रंग नहीं लगायें. सामने वाले की भावनाओं का उचित सम्मान करते हुए त्योहार मनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel