पाकुड़ नगर. पाकुड़ में चिकुनगुनिया और डेंगू से बचाव के लिए बुधवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. उपायुक्त मनीष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, और जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. केके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि यह प्रचार रथ सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों और टोलों में जाकर बीमारी से बचाव के तरीके बताएगा. उन्होंने लोगों से घर के आसपास टूटे-फूटे बर्तन, पुराने टायर, गमले या कूलर में पानी जमा न होने देने, पानी में दो बूंद किरोसिन डालने, और बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर इलाज कराने की सलाह दी. उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता ही इन दोनों बीमारियों का सही इलाज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है