24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल युग में जागरुकता ही सबसे बड़ा कवच

बीएड काॅलेज में प्रभात खबर द्वारा साइबर अपराध पर जागरुकता कार्यक्रम

बीएड काॅलेज में प्रभात खबर द्वारा साइबर अपराध पर जागरुकता कार्यक्रम

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. प्रभात खबर द्वारा सोमवार को पाकुड़ बीएड कॉलेज में साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को साइबर दुनिया में सुरक्षित रहने के प्रति सजग करना था. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभात खबर की इस सामाजिक पहल की सराहना की. प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने कहा कि आज का युग डिजिटल युग है, जहां हर व्यक्ति स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग कर रहा है. इससे जहां कई सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं साइबर अपराधों की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं. फर्जी कॉल, फेक वेबसाइट, सोशल मीडिया हैकिंग, ओटीपी फ्रॉड जैसे मामले आम होते जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि हर व्यक्ति साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हो. कार्यक्रम के दौरान प्रभात खबर की टीम द्वारा छात्रों को साइबर क्राइम के प्रकारों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि कैसे हैकर्स सोशल मीडिया, मोबाइल एप, फर्जी लिंक या कॉल के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. टीम ने यह भी बताया कि ऐसी स्थिति में क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, जैसे मजबूत पासवर्ड रखना, अनजान लिंक पर क्लिक न करना, अपने बैंक डिटेल्स या ओटीपी किसी से साझा न करना आदि. छात्रों ने भी पूरे मन से कार्यक्रम में भाग लिया और साइबर क्राइम से जुड़ी कई प्रश्नों को सामने रखा. टीम ने उनके सवालों का विस्तार से और सरल भाषा में उत्तर दिया. कई विद्यार्थियों ने इस बात को माना कि इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग कैसे करें, इसकी जानकारी उन्हें पहली बार इस तरह से विस्तार में मिली है. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों बल्कि पूरे समाज के लिए लाभकारी हैं. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक, अन्य स्टाफ सदस्य तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

बोले छात्र

आज का कार्यक्रम बहुत उपयोगी रहा. हमें साइबर अपराध की जानकारी पहले नहीं थी. अब समझ में आया कि कैसे छोटी-छोटी लापरवाहियां भी खतरनाक हो सकती हैं. सोशल मीडिया इस्तेमाल करते समय अब अधिक सतर्क रहूंगा.

-विवेक मंडल, छात्र

पहली बार किसी कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा की इतनी गहराई से जानकारी मिली. यह जानकर हैरानी हुई कि कैसे लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं. हम जैसे छात्रों को यह जानकारी बहुत जरूरी थी. अब डिजिटल दुनिया में थोड़ा ज्यादा संभलकर चलूंगा.

-जयंत कुमार साहा, छात्र

साइबर क्राइम के बारे में सुनते थे, लेकिन आज सही मायनों में उसकी गंभीरता को जाना. फेसबुक, व्हाट्सएप या किसी भी लिंक पर अब सोच-समझकर ही क्लिक करूंगा. हमें जागरूक करने के लिए प्रभात खबर को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ.

-दुलाल रविदास, छात्र

साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी सुनकर हम चौंक गए. हमें पता ही नहीं था कि कोई हमारी प्रोफाइल की भी नकल कर सकता है. अब पासवर्ड भी मजबूत बनाऊंगा और निजी जानकारी किसी से शेयर नहीं करूंगा. यह सत्र बहुत जरूरी और सीख देने वाला था.

-राकेश कुमार सिंह, छात्र

हमने सीखा कि डिजिटल सुरक्षा कितनी जरूरी है. बिना जानकारी के हम कई बार खतरे में पड़ सकते हैं. अब से हर एप और वेबसाइट पर सतर्क रहूंगा.

-सौरभ मंडल, छात्र

सोशल मीडिया का उपयोग अब बहुत सोच-समझकर करना होगा. आज जो बताया गया, वो सभी लोगों को जानना चाहिए. लड़कियों के लिए भी यह विषय बहुत जरूरी है, क्योंकि साइबर छेड़छाड़ के मामले बढ़ रहे हैं. कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखने को मिला.

-रिया कुमारी, छात्रा

हम अक्सर बिना सोचे-समझे फोटो और जानकारी शेयर कर देते हैं. आज समझ आया कि यह कितना खतरनाक हो सकता है. साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक होना बहुत जरूरी है. कार्यक्रम में जो बताया, वह हमारे लिए मार्गदर्शक बनेगा.

– नेहा कुमारी, छात्रा

कार्यक्रम से डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की समझ मिली. अब हर ऑनलाइन एक्टिविटी पर सोच-समझकर कदम उठाऊंगी. खासकर लड़कियों के लिए यह जानकारी बहुत उपयोगी थी. प्रभात खबर की टीम और कॉलेज प्रबंधन को धन्यवाद देती हूं.

-नैना रानी, छात्रा

पहले कभी नहीं सोचा था कि इंटरनेट के जरिए भी हमें नुकसान हो सकता है. आज साइबर क्राइम से बचने के उपाय जानकर अच्छा लगा. अब हम खुद और अपने दोस्तों को भी सतर्क करेंगे.

-बाहा बीटी सोरेन, छात्रा

साइबर अपराध के बारे में विस्तार से जानने को मिला. अब सोशल मीडिया पर कोई जानकारी डालने से पहले दस बार सोचूंगी.

-अनुप्रिया कुमारी, छात्रा

बोल शिक्षक

प्रभात खबर की यह पहल अत्यंत सराहनीय है. विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा की जानकारी देना आज की आवश्यकता है. बीएड जैसे संस्थानों में यह और भी जरूरी है, क्योंकि यहां से भावी शिक्षक निकलते हैं. हम इस प्रयास को भविष्य में भी जारी रखेंगे.

– डॉ. संजय कुमार, प्राचार्य

छात्रों के लिए यह कार्यक्रम बेहद लाभकारी रहा. उन्हें डिजिटल माध्यमों के खतरे और बचाव के उपाय जानने का अवसर मिला. प्रभात खबर की टीम ने बहुत सरल और व्यावहारिक ढंग से विषय प्रस्तुत किया. इस तरह की पहल से समाज भी लाभान्वित होगा.

– देवानंद, शिक्षक

साइबर अपराध के प्रति जागरूकता आज समय की मांग है. जो बातें आज साझा की गयीं, वे न केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों के लिए भी उपयोगी थीं. हमें भी कई नई बातें सीखने को मिलीं.

– प्रदीप कुमार, शिक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel