संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार की देर शाम सार्वजनिक दुर्गापूजा एवं लक्खी पूजा-2025 के आयोजन को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत ने की. बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष 2024 में संपन्न दुर्गापूजा के आय-व्यय का ब्योरा ग्रामीणों के बीच रखा गया. अध्यक्ष बबलू भगत ने बताया कि बीते वर्ष दुर्गापूजा के आयोजन में 27 लाख रुपये से अधिक खर्च हुए थे, जिसमें विभिन्न स्रोतों से चंदा स्वरूप लगभग 23 लाख रुपए प्राप्त हुए थे. बैठक में इस वर्ष दुर्गापूजा एवं लक्खी पूजा के लिए पूजा समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से लगातार 23वीं बार संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत को अध्यक्ष चुना गया. कहा कि इस वर्ष दुर्गापूजा के आयोजन में लगभग 20 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है. बैठक में नारायण भगत, मनोज भगत, भुटान भगत, दशरथ भगत, अमित भगत, सुमन कुमार, कुंदन कुमार, संजय रजक, राज आनंद, सरोज मंडल, मनोज वर्मा, विनोद भगत, संतोष भगत, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है