महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद का पर्व मनाया. शनिवार की सुबह 8 बजे से महेशपुर ईदगाह, सुहबील, बलियाडंगाल, गायबथान, बडकियारी, इंग्लिशपाड़ा, रामपुर, गांव के ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग ईदगाह पहुंचे. सभी ने श्रद्धा के साथ बकरीद की नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी. त्योहार के दरम्यान आपसी भाईचारे का माहौल रहा. इधर, बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी ईदगाहों में पुलिस अधिकारी व जवान तैनात कर रखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है