फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के नूरपुर 71 नंबर बटालियन के एक बीएसएफ जवान को कुछ बांग्लादेशी लोगों द्वारा सीमा से पकड़ कर बंधक बना लेने की खबर मिली. भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित बांग्लादेश पुलिस ने फ्लैग मीटिंग के बाद भारतीय जवान को छोड़ दिया. यह घटना बीते बुधवार की है. बंधक बीएसएफ जवान का नाम गणेश बताया जा रहा है. नारायणपुर के यूनियन सचिव मोहम्मद नाजिर हुसैन ने बताया के नूरपुर के समीप 71 नंबर बटालियन के बीएसएफ जवान गणेश साह को कुछ संदिग्ध गतिविधियों का शक हुआ. जीरो प्वाइंट से एक बकरी सहित कुछ बंगलादेशी को सीमा से बांग्लादेश की ओर भागते हुए देखा तो उसने उसका पीछा किया, तब तक वह बॉर्डर पार कर चुका था. इसके बाद संदिग्ध व्यक्तियों ने जवान को ही बंधक बना लिया. उसे पकड़ कर बंगलादेश की ओर ले कर चले गए और एक केले के पेड़ से बांध दिया. इस खबर के बाद बीएसएफ के जवानों ने भारी आक्रोश व्यक्त किया. इसके बाद बांग्लादेश के नूरपुर के 71 बटालियन ने बंगलादेश के चपाइनबाबगंज बटालियन 51 के बीजीबी लेफ्टिनेंट करनल फहाद महमूद (रिंकू) ने फ्लैग मीटिंग बुलाई. इसके बाद बंधक बनाए जवान को मुक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है