पाकुड़ नगर. जिले में 10 जून से शुरू राज्यव्यापी नशामुक्ति अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के विभिन्न बैंकों में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस अवसर पर जिले के विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने नशामुक्त पाकुड़ बनाने का संकल्प लिया. सभी ने नशे से दूर रहकर समाज को नशामुक्त बनाने में अपना योगदान देने की शपथ ली. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और समाज के सभी वर्गों को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि उसके भविष्य, परिवार और पूरे समाज को नुकसान पहुंचाता है. उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें. नशामुक्त समाज के निर्माण में प्रशासन का सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है