हिरणपुर. टाउन क्लब की ओर से स्थानीय फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला पश्चिम बंगाल मालदा व बांका बिहार के बीच खेला गया. दोनों के बीच जमकर मुकाबला हुआ. इसमें बांका बिहार की टीम ने एक गोल से खिताब पर कब्जा किया. वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल जामुगड़िया व तीनपहाड़ के बीच हुआ. दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. अंततः जामुगड़िया की टीम एक गोल से विजयी हुई. दोनों ही वर्ग के खिलाड़ियों को कमेटी की ओर से घोषित राशि व कप देकर पुरस्कृत किया. पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 25 हजार व उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. मैच में सज्जाद अंसारी एवं अमीन टुडू ने रेफरी की भूमिका निभाई. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, सचिव मुबारक अंसारी, नजीर अंसारी, करीम अंसारी, रिंकू आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है