लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के सभागार में शनिवार को बीडीओ संजय कुमार ने उपस्थित कर्मियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलायी. बीडीओ ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में इस वैश्विक पहल का उद्देश्य तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है. यह दिन व्यक्तियों को तंबाकू मुक्त दुनिया की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है. मौके पर केसी दास, बीपीआरओ कमल पहाड़िया, बीपीओ मानिक दास, प्रधान सहायक सह नाजिर राजाराम रविदास, प्रदीप टुडू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है