प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. मंगलवार को प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय कमलघाटी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमारभांजा में तिथि-भोजन सह सामूहिक जन्म उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ संजय कुमार ने जुलाई माह में जन्मे बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाया. साथ ही उन्हें केक और मिठाइयां बांटी गयीं. बीडीओ ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. स्वच्छता की शपथ भी दिलायी. कार्यक्रम में समाजसेवी शिवचरण मालतो, मुखिया शिव टुडू, प्रखंड कल्याण एवं कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा, गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमार, पीरामल फाउंडेशन की मीना ठाकुर तथा अन्य पदाधिकारी एवं अभिभावक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है