महेशपुर. बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने सीलमपुर गांव में कई राशन दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान राशन दुकानदारों के साथ-साथ लाभुकों से जानकारी भी ली. उन्होंने अनाज वितरण रजिस्टर की हर एक बिंदु जांच की. बीडीओ ने डीलरों से कहा कि राशन की मात्रा एवं ससमय पर कार्डधारी को राशन मिलना चाहिए. यदि कार्डधारी की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो संबंधित डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है