प्रतिनिधि, फ़रक्का. पत्नी ने शराब के पैसे नहीं दिये तो पहले उसके साथ मारपीट की और इस दौरान जब बेटी को बचाने सास पहुंची तो उसकी गला काटकर हत्या कर दी गयी. घटना मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना अंतर्गत गजधरपाड़ा गांव की है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद सुरोज शेख फरार हो गया, हालांकि, बहरमपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.बहरमपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बहरमपुर के आइसी उदय शंकर घोष ने बताया कि, थाना क्षेत्र के गजधरपाड़ा निवासी मृतका मनेजा बीबी की बड़ी बेटी पापिया खातून ने थाने में लिखित शिकायत दे दी है. उसने बताया कि, उसकी छोटी बहन सोनाली बीबी का निकाह गांव के ही सरोज शेख से हुआ था. निकाह के बाद से ही वह घर जमाई बनकर ससुराल में रहने लगा था. सुरोज कोई कामकाज नहीं करता था और शराब का आदी भी हो गया था. हमेशा की तरह वह 23 जून की रात शराब पीने के लिए घर में पैसे मांगने लगा. पैसे नहीं देने पर पत्नी सोनाली बीबी के साथ मारपीट करने लगा. ऐसा होता देख जब मां मनेजा बीबी ने विरोध किया तो सरोज ने हंसुआ से वार कर उसका गला काट दिया और भाग गया. स्थानीय अस्पताल ले जाने के क्रम में ही आवेदिका की मां की मौत हो गयी. वहीं,आरोपी दामाद को गिरफ्तार करने के बाद गहन पूछताछ के लिए 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है