पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बिचपहाड़ी पंचायत अंतर्गत रामघाटी और टेगुड़िया गांव में चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. बीडीओ ने विशेष रूप से बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना और मुख्यमंत्री पशुधन योजना का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने लाभुकों से सीधा संवाद कर योजनाओं के लाभ, समस्याओं और प्रगति की जानकारी ली. बिचपहाड़ी पंचायत की लाभुक पार्वती देवी, चतुरानंद ठाकुर, सनत टुडू और निरंजन सोरेन के अधूरे अबुआ आवास का जायजा लिया. कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, डॉ सोरेन ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किए गए पौधरोपण कार्यों का भी निरीक्षण किया. बीडीओ ने संबंधित लाभुकों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने की सलाह दी. एइ रोहित गुप्ता को निर्देश दिया कि सभी अधूरे आवासों को प्राक्कलन के अनुरूप तय समय सीमा के भीतर पूरा कराया जाए. मौके पर जेइ लालू रविदास, मुखिया हरिदास टुडू, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं संबंधित लाभुक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है