फरक्का. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार को शमशेरगंज और सूती इलाके में पहुंचकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की ओर उनका हाल-चाल जाना. वहीं, उनके कार्यक्रम से नाराज टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के सामने आकर विरोध प्रदर्शन किया. टीएमसी कार्यकर्ताओं के सामने पुलिस की संख्या काफी कम होने के कारण पुलिस भी वहां काफी मजबूर नजर आई. पुलिस के सामने ही टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दिया और राज्यपाल गो बैक के नारा लगाये. हालांकि राज्यपाल ने पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद व न्याय दिलाने का भरोसा दिया. पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजे जाने की बात कही. वहीं, पीड़ित परिवारों ने राज्यपाल से मांग की कि यहां पर बीएसएफ का एक कैंप बनाया जाए, ताकि यहां पर किसी प्रकार का आगे कोई हिंसा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है