प्रतिनिधि, फरक्का. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी कर 26 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. साथ ही दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरहमपुर थाना को सूचना मिली थी कि हटीनगर गांव के एक घर में भारी मात्रा में गांजा रखा गया है. इसके बाद बरहमपुर थाना के आईसी उदय शंकर घोष के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की, जहां से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. इस दौरान हटीनगर गांव के राजेश शेख और सलीम शेख को मौके से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे गांजा की तस्करी करते हैं. पुलिस अब उनके बयान के आधार पर अन्य लोगों की तलाश कर रही है. बताया गया है कि दोनों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है