हिरणपुर. रानीपुर पेट्रोल पंप के निकट सोमवार को बाइक व स्कूटी की टक्कर हो गयी. इससे दो बच्चे समेत कुल चार लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती दल ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हिरणपुर पहुंचाया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं स्कूटी थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र तालपहाड़ी, डुमरिया निवासी मनोज कुमार ठाकुर अपने पुत्र आनंद ठाकुर (10) एवं पुत्री बिजिता कुमारी को लेकर स्कूटी से हिरणपुर बाजार से खरीदारी करने के बाद घर लौट रहे थे. वहीं लिट्टीपाड़ा क्षेत्र के बांडू निवासी शिवलाल मड़ैया अपनी बाइक से हिरणपुर बाजार से घर लौट रहे थे. इसी बीच दोनों की आपस में टक्कर हो गयी. शिवलाल मड़ैया के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. वहीं मनोज कुमार ठाकुर एवं इनके दोनों बच्चे भी घायल हुए हैं. इस बाबत हिरणपुर थाने के एसआइ गौरी शंकर प्रसाद ने बताया कि स्कूटी एवं बाइक की टक्कर से दो बच्चे समेत कुल चार लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है