प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क पर जोबोडीह पुल के पास सोमवार को एक मोटरसाइकिल ने सात वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, डोहरी संथाली निवासी रमेश हांसदा (7) अपनी मां के साथ संत जेवियर्स मॉडर्न स्कूल जोबोडीह जा रहा था, तभी बाइक (जेएच16ज/4672) ने पीछे से उसे टक्कर मार दी. ग्रामीणों की सूचना पर लिट्टीपाड़ा पुलिस ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के सिर पर चोट है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है