लिट्टीपाड़ा. कुंजबोना पीडब्ल्यूडी सड़क लबदाघाटी में गुरुवार रात बाइक दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक सृजल टुडू की मौत हो गयी. सृजल टुडू लिट्टीपाड़ा पंचायत क्षेत्र के रोडगो गांव का रहने वाला था. वह अपने ससुराल डांगापाड़ा गांव से बाइक से घर लौट रहा था, तभी लबदाघाटी ढलान पर बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा. घटना में वह गंभीर रूप से घायल होकर घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा. देर रात छोटा सूरजबेड़ा के ग्रामीणों ने उसे देखा और परिजनों को सूचना दी. परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि परिजनों के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है