पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा प्रखंड के पाडेरकोला गांव में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास का जोरदार स्वागत किया गया. आशीष हेंब्रम के नेतृत्व में पाडेरकोला गांव के निवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रघुवर दास का पारंपरिक तरीके से तिलक, आरती उतार कर और माला पहनाकर अभिनंदन किया. ग्रामीणों ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. शुरुआत शहीद शाम टुडू के आदमकद प्रतिमा पर रघुवर दास ने माल्यार्पण कर की. इसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर में ग्रामीणों के साथ जलाभिषेक किया और गांव के विकास से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबलू भगत, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, भाजपा के वरिष्ठ नेता हिसाबी राय, नगर महामंत्री सुशील साहा, युवा नेता अनिकेत गोस्वामी, महादेव मिर्धा और राम ठाकुर ने भी अंग वस्त्र देकर रघुवर दास का अभिनंदन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है