प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में शनिवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत नियम एवं शर्तों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों शामिल हुए. प्रशिक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, बीपीआरओ त्रिदीप शील, मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार मंडल, अमित आर्य ने दिया.. प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया. इसमें मतदाता पहचान पत्र एवं मतदाता सूची बनाने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया गया. मास्टर ट्रेनर ने प्रपत्र 6, 7, 8 भरने के लिए 11 में से किसी एक जरूरी दस्तावेज के बारे में जानकारी दी. वहीं बीपीआरओ ने मतदान केंद्र के लिए नजरी नक्शा के बारे में सभी बीएलओ से जानकारी साझा किया. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है