फरक्का. मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया. पांच लाख रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की. दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रही है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की 71वीं वाहिनी की सीमाचौकी सोवापुर के जवानों ने पूर्व सूचना के आधार पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए बांग्लादेश की तरफ से 3 तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी. तस्करों ने तारबंदी के निकट आकर एक पैकेट, भारतीय सीमा क्षेत्र की ओर फेंका और वापस भाग गए. ड्यूटी पर तैनात जवानों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए क्षेत्र में अपनी दबिश दी और अपने साथी जवानों और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही बीएसएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान उक्त पैकेट को बरामद किया गया, जिसे खोलने पर 500 रुपये के कुल 1000 नकली नोट मिले, जिनकी कुल कीमत 5 लाख रुपए है. वहीं, जब्त नकली भारतीय मुद्रा को आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है