हिरणपुर. थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे के साथ शुक्रवार को एक व्यक्ति द्वारा अप्राकृतिक यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर पीड़ित बच्चे की मां की शिकायत पर हिरणपुर थाने में कांड संख्या 67/25 में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में पीड़ित की मां ने उल्लेख किया है कि शुक्रवार को उसका 13 वर्षीय बेटा खेल रहा था. इसी दौरान हाथकाठी निवासी सद्दाम अंसारी ने जबरन उसके बेटे को अपना घर ले जाकर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया. इससे उसके बेटे का खून बहने से लहू लुहान हो गया. इस बाबत प्रभारी थाना प्रभारी गोपाल महतो ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है