26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय टीम ने कालाजार पीड़ितों के बीच बांटे पोषण किट

पाकुड़ नगर. केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने पाकुड़ जिले में कालाजार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

पाकुड़ नगर. केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने पाकुड़ जिले में कालाजार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. कालाजार उन्मूलन को लेकर प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है. तीन दिवसीय दौरे पर आयी टीम ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा कुटलो गांव और अमड़ापाड़ा प्रखंड के बदाहा गांव का दौरा किया, जहां से संतोषजनक परिणाम सामने आए. टीम ने पाया कि आइआरएस गतिविधियां प्रभावी ढंग से लागू की जा रही हैं. रोगियों की स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, जो प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. लिट्टीपाड़ा प्रखंड में टीम ने सामुदायिक भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया, जहां कालाजार पीड़ितों के बीच पोषण किट का वितरण किया. बीमारी नियंत्रण के लिए भूमिका निभा रहे कालाजार चैंपियनों को टी-शर्ट, टोपी और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. निरीक्षण के दौरान एनवीबीडीसीपी के संयुक्त निदेशक डॉ छवि पंत जोशी, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजत रंजन, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, वीबीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कौशलेश कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel