पाकुड़ नगर. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उदय लखमानी ने कहा कि जातीय जनगणना प्रत्येक वर्गों को उसका सही प्रतिनिधित्व देने का आधार है. यह देश के वंचितों का अधिकार है. कहा कि संविधान के अनुसार, प्रत्येक दस वर्षों पर जनगणना कराना केंद्र सरकार का कर्तव्य है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग को उनका अधिकार देने से बच रही थी. जातीय जनगणना को टालने का प्रयास कर रही थी. कहा कि यह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ऐतिहासिक लड़ाई का परिणाम है कि केंद्र सरकार अब जातीय जनगणना कराने को बाध्य हुई और इसके लिए अधिसूचना जारी की है. उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक राहुल गांधी ने सरकार से संघर्ष किया और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती दी. यह केवल कांग्रेस पार्टी की जीत नहीं है, बल्कि हमारे संविधान की जीत है, जिसने हमें तानाशाही ताकतों से लड़ने और सामाजिक न्याय की मुख्य धारा में आगे बढ़ने की ताकत दी है. कहा कि जब-जब देश में संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक न्याय पर हमला हुआ है, तब-तब कांग्रेस पार्टी ही सबसे पहले उन सामंती और तानाशाही ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है