महेशपुर. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार देर शाम आयी तेज आंधी व बारिश से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगे विशाल आम का पेड़ गिर गया. आंधी से आम का पेड़ गिरने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सबीर शेख के मकान का छत और एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गया. सबीर शेख के घर में पूरा परिवार सो रहा था, जो सभी परिवार के लोग बाल- बाल बच गये. इधर, घर का छत और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव घटना स्थल पहुंचकर जानकारी लेते हुए मकान से टूटे पेड़ को हटाने की बात कही. प्रशासन से पीड़ित सबीर शेख के परिवार ने मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है