हिरणपुर. प्रखंड मुख्यालय के स्व. विभूति भूषण पोखर में छठ घाट निर्माण को लेकर शुक्रवार को सार्वजनिक छठ पूजा कमेटी द्वारा भूमि पूजन करायी गयी. पूजा स्थल में धरती माता का आह्वान करते हुए पुजारी सुजय पांडे द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष सहदेव साहा ने बताया कि स्व. विभूति भूषण पोखर में लगभग 65 वर्षों से छठी मैया की पूजा निरंतर होते आ रही है. सीढ़ी घाट नहीं रहने के कारण छठव्रतियों को अर्घ्य देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं उन्होंने कहा कि 60 वर्षों की मांग अब पूरी होने जा रही है, सीढ़ी घाट निर्माण कार्य विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा 20.34 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है. वर्षों से अधर में पड़े घाट का निर्माण कार्य शुरू होने को लेकर आमलोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. वहीं कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर स्व. विभूति भूषण दत्ता के वंशज पार्थो दत्ता, बबलू दत्ता, जयंत दत्ता, चंदन दत्ता, शुभम दत्ता, शुभोजित दत्ता, शुभ दत्ता द्वारा किया गया. इस दौरान सार्वजनिक छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष सहदेव साहा, दीपक साहा, संवेदक अभय आर्य, राधेश्याम रविदास, पिंटू भगत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है