22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मातृ दिवस पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

मातृ दिवस पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक भावनात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य जे.के. शर्मा और आमंत्रित माताओं द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई. तानसेन क्लब के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक ऑर्केस्ट्रा वादन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में मां को सृष्टि की सबसे सुंदर और पवित्र रचना बताते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. निदेशक श्री कुमार ने माताओं को दिव्य शक्ति करार देते हुए कहा कि उन्हें शब्दों में परिभाषित करना कठिन है. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मेरी मां और ये तो सच है कि भगवान है जैसे भावनात्मक गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को भावविभोर कर दिया. नन्हे छात्रों ने समूह नृत्य कर सभी का मन मोह लिया. इंटर-हाउस नृत्य-नाटिका प्रतियोगिता में मां विषय पर अद्भुत प्रस्तुतियों के लिए एडवेंचर और कैलिबर सदनों को संयुक्त प्रथम स्थान मिला. अंत में, पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel